बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दीपावली के करीब आते ही कुम्हारों के चाक में आई तेजी, दीये के साथ अन्य सामान बनाने में जुटा परिवार

अररिया में दीपावली (Diwali in Araria) के करीब आते ही मिट्टी का सामान बना रहे कुम्हारों के चाक में तेजी आ गई है. पूरा परिवार अलग-अलग तरह के सामान बनाने में जुट गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

दीपावली पर कुम्हारों के चाक में तेजी
दीपावली पर कुम्हारों के चाक में तेजी

By

Published : Oct 22, 2022, 2:02 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में दीपावली के करीब आते ही कुम्हारों की चाक (Potters in Araria) में तेजी आ गई है. कुम्हारों का पूरा परिवार दिये के साथ दिवाली और छठ में इस्तेमाल होने वाले मिट्टी के उपकरणों को बनाने में जुट गया है. मिट्टी के बर्तन और दिये बनाने वाले कुम्हारों का कहना है कि दीपावली के करीब आते ही हमें अपनी संस्कृति याद आने लगती है और नाम मात्र के मिटटी के दीये और दूसरी चीजों को लोग खरीदते हैं.

पढ़ें:Diwali 2022: दीपावली में डायन दीया जलाने की पुरानी परंपरा, जानिये क्या है इसके पीछे की मान्यता

चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक ने मारी कुम्हारों के पेट पर लात: अररिया में नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 में कुम्हारों की छोटी सी बस्ती है, जहां नाम मात्र ही इनका घर बचा हुआ है. पहले यहां सभी मिट्टी का सामान बनाया करते थे, लेकिन जैसे-जैसे इलेक्ट्रॉनिक और चाइनीज बिजली के सामानों की बिक्री बढ़ी है वैसे ही कुम्हारों के सामने फाकाकशी की नौबत आने लगी है. अब इस कारोबार से जुड़े लोग सिमट कर रह गए हैं, उनके लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है.

हाथों से बनाते मिट्टी के बर्तन: दीपावली के करीब आते ही कुम्हारों ने दिये और दीपावली में काम आने वाले बर्तन बनाने शुरू कर दिए हैं. इस काम में उनका पूरा परिवार जुड़ा हुआ है. आधुनिकता के दौर में आज भी ये हाथों से चाक घुमाकर मिटटी के दिये बना रहे हैं. इनका कहना है की अब मिटटी और जलावन महंगा हो गया है. बिक्री भी कम होती जा रही है, लोग सिर्फ सगुन के तौर पर मिट्टी के सामान खरीदते हैं. अगर यही हाल रहा तो जल्द ही ये कारोबार बंद करना पड़ेगा. वहीं बुजुर्ग कुम्हार गणपत पंडित का कहना है कि दीपावली के करीब आते ही इनका कारोबार जोरों पर शुरू हो गया है.

"हमारा काम दीपावली के पहले से शुरू होता है और छठ तक चलता है. उसके बाद मिट्टी का काम लगभग बंद हो जाता है. परिवार के सदस्य दूसरे कामों में लग जाते हैं ताकि किसी तरह से रोजी-रोटी चल सके. अब लोग सिर्फ सगुन के तौर पर मिट्टी के सामान खरीदते हैं."-गणपत पंडित, कुम्हार

पढ़ें:पानी से जलेगा दीपक, इस दीये में न घी की जरूरत.. न ही तेल डालने का झंझट

ABOUT THE AUTHOR

...view details