बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Araria News: कैदी को जेल पहुंचाने गए चौकीदार के साथ पुलिसकर्मी ने की मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात - अररिया जेल

अररिया जेल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कैदी को पहुंचाने गए चौकीदार के साथ जेल पुलिसकर्मी ने मारपीट की. फिलहाल चौकीदार की हालत गंभीर है. पूरी घटना जेल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Araria News
Araria News

By

Published : Mar 28, 2023, 2:47 PM IST

अररिया:बिहार के अररिया मंडल कारा में कैदी पहुंचाने गए चौकीदार के साथ जेल पुलिस ने मारपीट की है. जख्मी चौकीदार को सर पर गंभीर चोट आई है. उनके सहयोगियों ने इलाज के लिए चौकीदार को अस्पताल पहुंचाया. दरअसल सिकटी से कैदी पहुंचाने जेल गए एक चौकीदार के साथ जेल के पुलिस कर्मी ने जमकर मारपीट की.

पढ़ें-मधुबनी जज-पुलिस मारपीट कांड: पुलिस एसोसिएशन ने ADJ अविनाश कुमार के खिलाफ खोला मोर्चा

अररिया मंडल कारा में चौकीदार के साथ मारपीट: चोट इतनी लगी कि चौकीदार को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस बात की जानकारी अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि अररिया मंडल कारा में कैदी पहुंचाने गए सिकटी थाना के चौकीदार के साथ जेल के सिपाही ने बेरहम तरीके से मारपीट की है. इस बावत नगर थाना अररिया में मामला दर्ज भी करवाया गया है.

कैदी पहुंचाने आया था चौकीदार: जानकारी के मुताबिक सिकटी थाना के चौकीदार अमित कुमार पासवान अपने सहयोगी चौकीदार शंकर पासवान, चौकीदार प्रकाश पासवान, चौकीदार अनमोल पासवान और चौकीदार पंचानंद ऋषिदेव सिकटी थाना से तीन कैदी लेकर अररिया कोर्ट आए थे. जहां न्यायालय के आदेशानुसार तीनों कैदी को मंडल कारा अररिया में भेजने के लिए निर्देशित किया गया था. निर्देश का अनुपालन करते हुए सभी चौकीदार तीनों कैदी को लेकर संध्या करीब साढ़े छह बजे मंडल कारा अररिया पहुंचे और उक्त तीनों कैदी को मंडल कारा में जमा करने हेतु अनुरोध किया.

"मंडल कारा अररिया के प्रवेश द्वार पर तैनात जेल के सिपाही द्वारा चौकीदार अमित कुमार पासवान को 20 रुपया देकर बोला गया कि पहले जेल गेट के बाहर से पानी लेकर आओ तब कैदी जमा होगा. चौकीदार अमित कुमार पासवान रुपया लेकर गेट से बाहर पानी लेने गए और पानी का बोतल लेकर आए तभी जेल गेट पर सिविल ड्रेस में खड़े जेल के एक अन्य सिपाही उसके साथ गाली गलौज करने लगे. मना करने पर चौकीदार अमित कुमार पासवान के साथ बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया."-अशोक कुमार सिंह, अररिया एसपी

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात:चौकीदार के साथ मारपीट की घटना जेल में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस संदर्भ में नगर थाना अररिया में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. इस मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार द्वारा खुद जेल में जाकर की गई है. साथ ही जेल के सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है. जिसमें स्पष्ट है कि जेल गेट पर सिविल ड्रेस में खड़े एक अन्य जेल के सिपाही द्वारा उक्त चौकीदार के साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही है. इस संदर्भ में जेल पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में भी मामला है जिनके द्वारा भी इस मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details