बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः जिले में मंगलवार को मिली दो लाशों की गुत्थी सुलझी, SP ने मीडिया को दी जानकारी

सिमराहा थाना अंतर्गत मिर्जापुर में एक नाबालिग के साथ सामूहित दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई थी. इसमें एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है. उसने अपना जुल्म कबूल कर लिया है. घटना को अंजाम देने में उसका भाई और दो दोस्त भी शामिल थे. आरोपी की तलाश जारी है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 9, 2019, 12:12 PM IST

अररियाः जिले में सोमवार की रात हुई दो अलग-अलग घटनाओं की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पहला मामला रानीगंज के विशनपुर शरणार्थी टोला वार्ड नंबर-11 का है. जहां मंगलवार सुबह स्कूल परिसर में जयप्रकाश नाम के एक बुजुर्ग की लाश मिली थी. जिसमें हत्या की धारा लगाकर केस दर्ज कराया गया था. वहीं, दूसरा मामला फारबिसगंज के सिमराहा थाना अंतर्गत मिर्जापुर का है. जहां नहर किनारे एक नाबालिग बच्ची का शव मिला था. इसमें दुष्कर्म के बाद हत्या कर फेंक देने की आशंका जाहिर की जा रही है.

पूरी रिपोर्ट

छत ने गिरने से हुई थी मौत
एसपी धूरत सायली सांवलराम ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए दोनों मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जयप्रकाश की मौत छत से गिरने से हुई थी. वो रोज रात का खाना खाने के बाद घर के बगल के स्कूल की छत पर सोने चला जाता था. मेडिकल रिपोर्ट में पता चला है कि सिर फटने के अलावा उनका हाथ और जबड़ा टूटा हुआ था. डॉक्टरों ने बताया कि ऐसी चोटें छत से गिरने पर लगती हैं. मेडिकल रिपोर्ट में उसके नशे में होने की भी पुष्टि हुई है.

एसपी धूरत सायली सांवलराम

नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या
एसपी धूरत सायली ने मिर्जापुर में नहर किनारे मिली लाश मामले में बताया कि नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई. इसमें एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है. उसने अपना जुल्म कबूल कर लिया है. घटना को अंजाम देने में उसका भाई और दो दोस्त भी शामिल थे. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details