बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस ने शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन के सुपरवाइजर से लूटकांड का किया खुलासा, एक गिरफ्तार - एक आरोपी गिरफ्तार

डीएसपी ने कहा कि घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों की भी पहचान की जा चुकी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन अभियान चला रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

POLICE
POLICE

By

Published : May 14, 2021, 7:42 PM IST

अररिया (फारबिसगंज): 5 मई को शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन के सुपरवाइजर मो. इकराम से 60 हजार रुपये की लूट की घटना को हथियारबंद अपराधियों ने अंजाम दिया था. जिसका पुलिस ने उद्भेदन करते हुए सुपरवाइजर के सहयोगी संजीव कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने उसके पास से लूट के 8500 रुपये नकद भी बरामद किया है.

मामले को लेकर फारबिसगंज आदर्श थाना में शुक्रवार को डीएसपी रामपुकार सिंह ने लूट कांड मामले के उद्भेदन की जानकारी देते हुए बताया कि 5 मई को कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर से 60 हजार लूट की घटना घटित हुई थी. जिसका मास्टरमाइंड सुपरवाइजर का सहयोगी संजीव कुमार यादव निकला. उन्होंने बताया कि संजीव ने अपने सुपरवाइजर को धोखा देते हुए अपराधियों के साथ मिलकर लूटकांड की साजिश रची और एवज में लूटे हुए रुपए में से अपना हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़ें: कोरोना में मर गईं मानवीय संवेदनाएं! सब पहले से तय है फिर भी 'मुक्ति' के नाम पर मची है लूट

अपराधियों से सांठगांठ कर हुई लूटपाट
डीएसपी ने बताया कि षड्यंत्र के अनुसार सुपरवाइजर के साथ संजीव अररिया से चला और अपराधियों से सांठगांठ करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने लूट कांड के दौरान हवाई फायरिंग भी की थी. घटना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू की, जिसमें सुपरवाइजर के साथ में मौजूद सहयोगी संजीव यादव पर संदेह हुआ. संदेह के आधार पर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अन्य दो अपराधियों की पहचान हुई.

डीएसपी ने कहा कि घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों की भी पहचान की जा चुकी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन अभियान चला रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details