बिहार

bihar

ETV Bharat / state

14 उंटों को राजस्थान से बांग्लादेश भेजने की थी तैयारी, बिहार में जब्त - अररिया प्रखंड के एनएच-57

अररिया प्रखंड के एनएच-57 हड़याबाड़ा टोलप्लाजा में राजस्थान से तस्करी कर लाए जा रहे ऊट से भरी ट्रक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद तस्करों को छोड़ दिया. वहीं, इसको लेकर जनचेतना अभियान के संयोजक ने आरएस की पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Araria
ऊंट तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 21, 2019, 10:50 PM IST

अररिया: ऊंट की तस्करी कर अररिया से होते हुये बिहार के रास्ते बंगाल से बांग्लादेश भेजे जा रहे ऊंटों को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने हिरासत में लेकर आरोपियों से कुछ पूछताछ की और फिर उन्हें छोड़ दिया गया. ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई.

बता दें कि पुलिस ने ऊंट लदे ट्रक को एनएच-57 टोलप्लाजा के पास से हिरासत में लिया. घटना को लेकर जनचेतना अभियान के संयोजक ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया.

ऊंट तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थान से तस्करी कर लाया जा रहा था ऊंट
घटना अररिया प्रखंड के हड़याबाड़ा टोलप्लाजा के पास की है, जहां बीते 18 तारीख को जनचेतना अभियान के बिहार हेड ने पटना से व्हाट्सएप और कॉल के जरिए नगर थाना को सूचित किया था कि राजस्थान नंबर का एक ट्रक से 14 ऊंटों को तस्करी के लिए बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजने की कोशिश की जा रही है. इसके बाद नगर थाना अध्यक्ष ने टाइगर मोबाइल को सूचित कर उसे रिकवर किया. इसके बाद जब इसकी सूचना आरएस ओपी को दी गई तो उन्होंने पुलिस को भेज कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

एसडीपीओ ने संगठन पर उठाया सवाल
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि उसे किशनगंज में डिलीवरी देनी थी. उसके साथ एक और आदमी था जो टोलप्लाजा से फरार हो गया. वहीं, घटना के बारे में जब एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह से पूछा गया तो उन्होंने जनचेतना अभियान संगठन से जुड़े सुजीत चौधरी पर ही सवाल खड़े कर दिये. उन्होंने कहा कि जब यह राजस्थान से आ रही था तो इसे बीच में ही क्यों नहीं पकड़ा गया. साथ ही यह भी कहा कि अगर ऐसा है तो हम इसकी जांच कर कार्रवाई करेंगे, लेकिन अभी तक इसके लिए कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details