बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: दारोगा की चोरी हुई पिस्टल को पुलिस ने किया बरामद, पांच गिरफ्तार - five criminal arrested in araria

अररिया में पुलिस ने दारोगा के आवास से चोरी हुई पिस्टल को बरामद कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने पांच अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. सभी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

araria
दारोगा की चोरी हुई पिस्टल को पुलिस ने किया बरामद

By

Published : Aug 4, 2020, 3:52 PM IST

अररिया (फारबिसगंज): सब इस्पेक्टर विमल मंडल के आवास से चोरी की गई पिस्टल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस कप्तान धूरत सायली ने कहा कि अपराधियों ने पुलिसिया पूछताछ में थाना परिषद सब इस्पेक्टर विमल मंडल के आवास से पिस्टल और 6 गोली गायब मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित
एसपी ने कहा कि आवास से पिस्टल चोरी मामले में एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. लगातार पुलिस इस मामले में संदेह वाले लोगों से पूछताछ कर रही थी. इस बीच रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक घायल अवस्था में अनुमंडल अस्पताल लाया गया है.

शराब पीने के बाद गोलीबारी
पुलिस ने घायल युवक विकास पासवान से पूछताछ की. इस बीच उसके दो अन्य साथी पर पुलिस को शक हुआ. जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो, उनलोगों ने घटना की विस्तृत जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस इरशाद और अफरोज की निशानदेही पर ढोलबज्जा पंचायत वार्ड संख्या 8 संथाली टोला पहुंची. जहां शराब पीने के बाद गोलीबारी हुई थी.

शराब बनाने की सामग्री बरामद
उक्त जगह से छापेमारी में पुलिस ने सिंहाजी मरांडी उर्फ बरसन मरांडी, महेंद्र मरांडी और चंडी मरांडी के साथ उसके आवास से दो टीना छुआगुड़, दो टीना छुहारा महुआ शराब बनाने की सामग्री, आठ लीटर देशी शराब, ढाई सौ ग्राम चांदी और 15 हजार 700 रुपये नगदी और एक बारह सिंगा हिरण की सींग बरामद किया है.

पहले भी जा चुके हैं जेल
एसपी ने कहा कि हिरासत में लिये गये अपराधियों पर पहले से भी मामले दर्ज हैं और पूर्व में जेल भी जा चुके हैं. तीनों अपराधियों पर आर्म्स एक्ट सहित अन्य कई मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं ढोलबज्जा से पिता सहित दोनों बेटे पर बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में चोरी किये गए पिस्टल और पांच गोली बरामद किया है. वहीं एक गोली के बारे में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details