अररिया:बिहार में शराबबंदीकानून लागू है. इसके बावजूद पुलिस आए दिन बड़ी मात्रा में शराब बरामद करती है. ताजा मामला सिकटी प्रखंड के बरदाहा ओपी क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने एक घर में छापामारी करके 124 लीटर विदेशी शराब बरामद की. साथ ही पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है.
165 बोतल विदेशी शराब बरामद
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरदाहा कॉलेज चौक वार्ड नंबर 9 में नसीम खान नाम के व्यक्ति के घर पर शराब का कारोबार चल रहा है. इसके आधार पर पुलिस ने एक टीम का गठन करके छापेमारी की. पुलिस ने यहां से विभिन्न ब्रांड के 165 बोतल विदेशी शराब बरामद किया.