बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: पुलिस ने बरामद की 124 लीटर विदेशी शराब - बरदाहा ओपी क्षेत्र

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरदाहा कॉलेज चौक वार्ड नंबर 9 में नसीम खान नाम के व्यक्ति के घर पर शराब का कारोबार चल रहा है. इसके आधार पर पुलिस ने एक टीम का गठन करके छापेमारी की.

araria
araria

By

Published : Feb 22, 2021, 2:21 PM IST

अररिया:बिहार में शराबबंदीकानून लागू है. इसके बावजूद पुलिस आए दिन बड़ी मात्रा में शराब बरामद करती है. ताजा मामला सिकटी प्रखंड के बरदाहा ओपी क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने एक घर में छापामारी करके 124 लीटर विदेशी शराब बरामद की. साथ ही पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है.

165 बोतल विदेशी शराब बरामद
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरदाहा कॉलेज चौक वार्ड नंबर 9 में नसीम खान नाम के व्यक्ति के घर पर शराब का कारोबार चल रहा है. इसके आधार पर पुलिस ने एक टीम का गठन करके छापेमारी की. पुलिस ने यहां से विभिन्न ब्रांड के 165 बोतल विदेशी शराब बरामद किया.

ये भी पढ़ेःबिहार में राजनीति और प्रशासन के गठजोड़ से चल रहा शराब का अवैध कारोबार: CPIML

धड़ल्ले से हो रही शराब तस्करी
छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी भागने में सफल हो गया. पुलिस द्वारा जब्त की गई बाइक शराब कारोबार में उपयोग होता था. बाइक रुस्तम नाम के व्यक्ति की है. पुलिस फिलहाल नसीम खान और रुस्तम की तलाश में जुट गई है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से शराब की तस्करी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details