अररिया: जिले से लापता एक महिला को एसपी ने पंजाब पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया है. बताया जाता है कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर मंजरी घर छोड़कर जालंधर चली गई थी. वहीं, एसडीपीओ ने बताया कि महिला का 161 का बयान कोर्ट में दर्ज कराने के बाद उसे परिवार को सौंप दिया जाएगा.
अररिया: पुलिस ने लापता महिला को पंजाब से किया बरामद, परिवार कलह से तंग आकर छोड़ दिया था घर - पंजाब पुलिस के सहयोग से मंजरी बरामद
महिला ने बताया कि वो कई बार इस मामले को लेकर अपने पिता से भी शिकायत कर चुकी थी, लेकिन उन्होंने लोकलाज के डर से कुछ नहीं किया, इसके कारण ये नौबत आई.
पति पर मारपीट करने का आरोप
पीड़िता मंजरी ने पुलिस के सामने अपने दर्ज बयान में बताया कि उसका पति विजित झा शराबी है, वो हर रोज मेरे साथ मारपीट करता था. उसने बताया कि मैंने अपने पति को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना. इसके बाद मुझे घर से भागने को मजबूर होना पड़ा. मंजरी ने बताया कि वो कई बार इस मामले को लेकर अपने पिता से भी शिकायत कर चुकी थी, लेकिन उन्होंने लोकलाज के डर से कुछ नहीं किया, इसके कारण ये नौबत आई.
'कोर्ट में दर्ज होगा महिला का बयान'
इस मामले पर एसडीपीओ केडी सिंह ने बताया कि महिला का बयान कोर्ट में दर्ज करवाने के बाद वो जहां रहना चाहेगी, उसके अनुसार उसे वहां भेज दिया जाएगा. वहीं, पुलिस लगातार छानबीन में जुटी थी. मंजरी के मिलने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है.