अररिया: बिहार पुलिस सप्ताह के पांचवें दिन पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिले के पुलिस पदाधिकारियों ने पौधारोपण किया. इस मौके पर ज़िले के सभी थाना परिसर में थाना अध्यक्षों ने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ फलदार पौधा लगाया.
यह भी पढ़ें:-पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान, देखें पूरा ब्योरा
आदर्श नगर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष सुनील कुमार के साथ सहयोगी पदाधिकारियों ने पौधारोपण किया. दूसरी ओर एसडीपीओ आवास परिसर में भी पौधारोपण किया गया. मौके पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, पुलिस निरीक्षक राजेश तिवारी, महिला थाना अध्यक्ष रीता कुमारी, थाना अध्यक्ष सुनील कुमार, कमालेहक और समाज सेवी सुष्मिता ठाकुर मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:-'मेड इन मुंगेर' हथियारों की आतंकियों तक पहुंच, देसी कट्टे से लेकर AK-47 तक का नेक्सेस तोड़ना बड़ी चुनौती
पुलिस सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस सप्ताह के पांचवें दिन पर्यावरण को संरक्षित करने को लेकर पौधा लगाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस सप्ताह के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं. जिनमें लोगों के बीच समन्वय स्थापित करने को लेकर मैराथन दौड़, प्रभातफेरी, चौपाल, खेल कूद और पौधा लगाने जैसे कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए हैं. कई स्कूलों में छात्र छात्राओं के बीच वाद विवाद और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इन खेलों में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन नेताजी सुभाष स्टेडियम में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा.