अररिया:बिहार के अररिया में बैंक ऑफ इंडिया लूट (Bank Of India Robbery In Araria) कांड के छह दिन गये हैं लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा पायी है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पर कोई सफलता नहीं मिली है. इस बैंक लूटकांड (Araria Bank robbery) की जांच की मॉनिटरिंग खुद पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी (IG Suresh Prasad Choudhary)कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आईजी बुधवार को अररिया नगर थाना पहुंचे और लूट कांड की जांच के बारे में अपडेट लिया.
ये भी पढ़ें: CSP संचालक ने लूट का रचा स्वांग, पुलिस का चला डंडा तो बोला- मैं ही हूं लुटेरा
IG ने की बैठक: इस दौरान आईजी ने जांच टीम के सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में एसपी अशोक कुमार सिंह, टीम लीडर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के साथ फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह, डीएसपी सुबोध कुमार के साथ जोकीहाट, रानीगंज, सिमराहा और भरगामा के थानाध्यक्ष भी मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार आईजी ने एसआईटी के सदस्यों को जल्द से जल्द लूटकांड का उद्भेदन का निर्देश दिया.
लूटेरों के करीब पहुंची जांच टीम:इस कांड में पुलिस तकनीकी अनुसंधान कर रही है. लगातार लूट के समय उस क्षेत्र में एक्टिव मोबाइल फोन के लोकेशन की जांच की जा रही है. पुलिस की टीम इस पर गंभीरता से मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस इस लूट कांड को लेकर दूसरे राज्यों की पुलिस के भी संपर्क में है. जानकारी के अनुसार पुलिस लूटेरों के काफी करीब पहुंच चुकी है. बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से कुछ अपराधियों की पहचान होने की बात सामने आई है. बताया जाता है कि जांच टीम को आईजी ने कई दिशा-निर्देश दिये.