बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार - अररिया

जिले के बैरगाछी में पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब लदे दो वाहनों को जब्त किया है. इस दौरान चार लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

Araria
अररिया

By

Published : Nov 17, 2020, 9:59 PM IST

अररिया: जिले के बैरगाछी ओपी में पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब लदे दो वाहनों को जब्त किया है. इस कार्रवाई में चार लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. इसको लेकर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

सदर एसडीपीओ ने बताया कि सोमवार को वाहन जांच के दौरान बैरगाछी के भंगिया डायवर्सन के पास धान के भूसा लदे मैजिक गाड़ी को रोका गया. तलाशी के दौरान भूसा में छुपाकर रखा गया भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. वाहन से 32 कार्टन में 763 बोतल विभिन ब्रांडों का विदेशी शराब जब्त किया गया है. इस दौरान मनीष कुमार और ज्योतिष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों मधेपुरा जिला के रहनेवाले हैं. पूछताछ में दोनों ने बताया कि शराब बंगाल के दालकोला से लोड कर मधेपुरा ले जाया जा रहा था. जिसे मधेपुरा के शराब कारोबारी चंदन कुमार को डिलीवर करना था.

वाहन के तहखाने में छुपा कर रखा था शराब
एसडीपीओ ने बताया कि दूसरी कामयाबी भी भंगिया डायवर्सन के पास ही बैरगाछी पुलिस को मिली है. जहां एक टाटा पिकअप से 394 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि तस्कर ने शराब को पिकअप वैन के नीचे बने तहखाने में छुपा कर रखा था. इस कार्यवाई में वैन के चालक के साथ एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है. चालक का नाम नितेश पटेल है और वह हाजीपुर जिले के अररा वार्ड नंबर 2 का रहनेवाला है.

वहीं दूसरा अभियुक्त रामेश्वर साहनी हाजीपुर जिले के ही साकिन पहेतिया वार्ड नंबर 8 का निवासी है. इस शराब को हाजीपुर के किसी राजा राय को डिलेवरी करना था. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों कार्रवाई में कुल 1,057 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया है. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. यह कार्रवाई बैरगाछी ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details