पटना: नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहनों की सख्त चेकिंग की जा रही है. खास बात यह है कि, आमजन के साथ-साथ वीआईपी को भी इसका उल्लंघन महंगा पड़ रहा है. ताजा मामला पटना म्यूजियम के पास का है. जहां अररिया से कांग्रेस विधायक अबीदुर रहमान का वाहन चेकिंग के दौरान चालान कट गया.
बिना हेलमेट बाइक पर बैठ गए कांग्रेस विधायक, कट गया चालान - police charge challan on congress mla
विधायक अबीदुर रहमान मानने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर आनंद किशोर के निर्देश को दिखाया गया. तब विधायक ने 1,000 रुपये का हेलमेट नहीं होने पर चालान भरा.
क्या है मामला?
दरअसल, कांग्रेस विधायक अबीदुर रहमान बाइक पर अपने सहयोगी के साथ बिना हेलमेट के शॉपिंग करने जा रहे थे. तभी पटना म्यूजियम के पास पुलिस की वाहन चेकिंग में उन्हें रोका गया. पुलिस ने उनकी गाड़ी के कागजात चेक किए और विधायक के हेलमेट नहीं पहनने पर चालान काटने की बात कही. इस दौरान पुलिस और विधायक के बीच जमकर झड़प भी हुई.
1 हजार का कटा चालान
विधायक और पुलिस की झड़प थमने का नाम नहीं ले रही थी. विधायक अबीदुर रहमान मानने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर आनंद किशोर के निर्देश को दिखाया गया. जिसके बाद विधायक को 1,000 रुपये का हेलमेट नहीं होने के चलते चालान भरना पड़ा.