बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, महिला सहित छह गिरफ्तार

मंगलवार को जिला पुलिस ने छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस छापेमारी में 6 लोग गिरफ्तार हुए हैें.

araria
araria

By

Published : Jun 9, 2020, 11:03 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 7:09 PM IST

अररिया: जिला पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस छापेमारी में महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी लोग पलासी थाना क्षेत्र के कंखुदया गांव के रहनेवाले हैं.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने हासिम अंसारी के घर से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित पिस्तौल और औजार को जप्त किया है. मुख्य आरोपी हासिम के दो बेटे और पत्नी के साथ सूरज शर्मा, अरुण शर्मा को पलासी के कंखुदया से गिरफ्तार किया गया है. ये सभी पिस्तौल बनाने के अवैध धंधे में संलिप्त थे.

पेश है रिपोर्ट

छापेमारी कर लोगों को किया गया गिरफ्तार
वहीं एसडीपीओ ने बताया कि दो दिन पहले बौंसी थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी विजय राठौर की गिरफ्तारी हुई थी. उसी से पूछताछ में यह खुलासा हुआ था. उसी की निशानदेही में छापामारी हुई है. इस छापामारी टीम में एसडीपीओ पुष्कर कुमार, पलासी थाना एसएचओ ओमप्रकाश यादव, जोकीहाट थाना एसएचओ विकास कुमार के साथ दर्जनों पुलिस जवान शामिल थे.

Last Updated : Jun 11, 2020, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details