अररिया: सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 12 में सरकारी जमीन विवाद को सुलझाने गयी पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में मौके पर मौजूद दारोगा अनिल कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके हाथ की अंगुली पूरी तरह टूट गई.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में जमीन विवाद: पेट्रोल छिड़ककर दुकान में आग लगाने की कोशिश, 5 घायल
पुलिस टीम पर किया गया हमला
पुलिस पर हमला की सूचना मिलने के बाद सिमराहा, फारबिसगंज और अररिया आरएस ओपी के सभी अधिकारी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. देखते ही देखते आधे घंटे में गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. घायल दारोगा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस पर हमला करने वाली महिला के अलावा एक और व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
लंबे समय से चल रहा है जमीन विवाद
बोकड़ा पंचायत अंतर्गत वार्ड 12 निवासी मो. आलम मुर्गी वाला और वार्ड संख्या 10 निवासी हय्यूल के बीच लंबे समय से सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर विवाद चलता आ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि किसी जमाने में जमीन हय्यूल की थी. जमीन का कुछ हिस्सा मो. आलम अपने नाम से बंदोबस्त कराने के बाद किसी दूसरे के पास बेच दिया है. बुधवार को आलम अपने नाम से किए हुए बंदोबस्त जमीन पर मकान का निर्माण कर रहा था. दूसरे पक्ष ने मना किया तो विवाद शुरू हो गया. सूचना पाकर दोपहर के समय सिमराहा थाना दारोगा अनिल कुमार सिंह गश्ती दल के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने लगे. इसी क्रम में हय्यूल पक्ष के लोगों ने अनिल कुमार सिंह पर हमला कर दिया. इस घटना में दारोगा की अंगुली पूर्ण रूप से टूट गई.
ये भी पढ़ें-सारण में जमीन विवाद में वृद्ध की गोली मारकर हत्या, कई घायल अस्पताल में भर्ती