अररिया : जिले में 8 महीने पहले हुई लूट का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. फाइनेंस कंपनी में हुई लूटकांड का रिक्रिएशन किया गया है. डीएसपी गौतम कुमार, थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु और दारोगा शंभु सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर बारीकी से सभी पहलुओं की जांच पड़ताल की.
जिले के फारबिसगंज शहर के राम मनोहर लोहिया पथ वार्ड संख्या 8 के जगदीश मिल कंपाउंड स्थित आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में कर्मी को बंधक बनाकर 8 महीने पहले लूट की गई थी. ये मामला 5 मार्च 2020 का है, जब नकाबपोश अपराधियों ने दिन के 1:30 बजे फाइनेंस कंपनी में लूट की और फरार हो निकले. इस मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस जोर शोर से प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक एक भी अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है.