बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: पुलिस ने 2 वांटेड अपराधियों को किया गिरफ्तार - criminal arrested in araria

2019 के लूट कांड मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को अररिया पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने लूट की लैपटॉप और मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

araria
araria

By

Published : May 13, 2020, 4:31 PM IST

अररिया:जिले की पुलिस ने एक लूट कांड के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस कांंड में शामिल सभी अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस मामले में फरार दो अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि साल 2019 के मई महीने में कुसियर गांव स्थित बीएसएनएल टावर के गोदाम में लूट कांड को अंजाम दिया गया था. इस लूट कांड को 5 अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था. लेकिन पुलिस ने उसी समय कार्रवाई करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, 2 फरार थे. जिसे जिले की पुलिस ने धर दबोचा.

लूटकांड के अपराधी गिरफ्तार

न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल
इस मामले को लेकर अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली कि लूट कांड के अभियुक्त हकीब और रब्बन दोनों नगर थाना क्षेत्र के गयारी के रहने वाले हैं. वो अपने घर में छुपे हैं. जिसके बाद छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, उनके पास से लूटी हुई लैपटॉप और एक मोबाइल भी बरामद की गई है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को न्याायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details