अररिया पुलिस ने आपराधिक साजिश को किया नाकाम अररिया:बिहार केअररिया में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गयाहै.बौंसी थाना क्षेत्र में अपराध की साजिश रचते हुए तीनों बदमाशों को रात्रि गश्ती दल ने पीछा करते हुए गिरफ्तार किया है. बदमाशों की छानबीन की गई तब पुलिस ने तीन कट्टे, कई गोलियां और तीन चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं. तीनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद थाने में लाकर पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें-बेतिया : हथियार के साथ युवकों का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर बना रहे थे रील्स
तीन युवक गिरफ्तार:जिले में अपराध की साजिश को नाकाम करते हुए बौंसी पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार तीनों युवक बीते रात में तेजी से बाईक चलाकर कहीं जा रहे थे. जहां रात्रि गश्ती दल ने देखा कि एक बाइक तेज रफ्तार से जा रहा है. तभी बाइक का पीछा करते हुए बाइक सवार तीनों युवकों को पकड़ लिया. जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस को तीन देशी कट्टा और कई कारतूस मिले हैं. तीनों युवकों ने पूछताछ में कबूल किया कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था. तभी बीच रास्ते में ही पुलिस की गश्ती दल ने गिरफ्तार कर लिया.
अररिया पुलिस ने आपराधिक साजिश को किया नाकाम लकुनमा गांव से गिरफ्तारी: इस मामले पर एसपी ने बताया कि सोमवार की रात में बौंसी थाना के गश्ती वाहन क्षेत्र में निकली थी. तभी लकुनमा गांव के करीब पहुंचने पर एक बाइक को तेजी से जाते हुए देखा. जब मोटरसाइकिल का पीछा किया और उस बाइक सवार को रूकने के लिए कहा गया तब भी वह तेजी से भागकर अंधेरे का फायदा उठाने का कोशिश किया. पुलिस ने फिर टॉर्च जलाकर देखा तब जानकारी मिली कि मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे. पुलिस की तलाशी में एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इसके साथ ही लूटे गए तीन मोबाइल बरामद किए गए.
एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जब तीनों शातिरों से पूछताछ की गई तब बताया कि लकुनमा गांव में आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे थे. उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया. इधर, एसपी के अनुसार तीनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में सोनू कुमार, नीतीश कुमार ,गौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-पटना से एक ट्रक शराब बरामद, दुर्गा पूजा और दीपावली में खपाने की थी तैयारी