अररिया:जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 1189 बोतल नशीली कफ सिरप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये कामयाबी पुलिस लाइन की औचक गश्ती टीम को मिली है. ये छापामारी सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में की गई.
अररिया: कोडीन युक्त 1189 बोतल कफ सिरप के साथ 3 लोगों की गिरफ्तारी
अररिया पुलिस ने इस्लामनगर थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर 1189 बोतल नशीली कफ सिरप के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने कारोबार में इस्तेमाल किए जाने वाले कार को भी जब्त किया है.
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान इस्लामनगर निवासी जहांगीर, शरीफनगर निवासी अफरोज आलम और माता स्थान भगत टोला निवासी मुन्ना के रूप में हुई है. पुलिस ने इन नशीली दवा के कारोबार में उपयोग किए जाने वाली कार को जब्त किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर के इस्लामनगर में नशीली दवा का बड़ा कारोबार चल रहा है. इसी सूचना के बाद वहां पर छापेमारी की गई. जहां पर जहांगीर नाम के व्यक्ति के घर और कार से पुलिस ने भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सीरप बरामद किया है. वहीं, हिरासत में लिए गए मुन्ना के पॉकेट से भी 6 पीस कफ सीरप मिला है. ये कारोबारी कफ सीरप को बाजार में महंगे दामों पर बेचते हैं.