अररिया: जिले के नगर थाना ने रोको-टोको अभियान के तहत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से कट्टा, चाकू सहित कई हथियार बरामद किए है. गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि अपराधी बाइक चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
अररिया: पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार समेत दबोचा, कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अपराधी शहर में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. जिस दिन इन्हें गिरफ्तार किया गया उस दिन भी ये डकैती की योजना बना रहे थे.
डीजीपी ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि राज्य भर में रोको-टोको अभियान चलाया जाए. जिसके बाद उनके आदेश को पालन करते हुए शहर के पुलिस पदाधिकारी ने अपराधियों को लूट की योजना बनाते हुए रात दो बजे शहर के गोढ़ी चौक से गिरफ्तार किया है.
कई जगहों पर की जा रही छापेमारी
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अपराधी शहर में लगातार बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे. उन्होंने कहा कि जिस दिन इसको गिरफ्तार किया गया उस दिन भी डकैती की योजना बना रहे थे. लेकिन पुलिस की सघन जांच के कारण सफल नहीं हुआ. इसकी निशादेही पर कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. जिससे कई गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मुजाहिद, फैजान और जाहिद है. तीनों अररिया जिले के विभिन्न प्रखंड के निवासी हैं.जिले में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लागातार रोको-टोको अभियान जारी रहेगा.