बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: ट्रक लूटकांड के सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई नंबर प्लेट बरामद - रविशंकर

अररिया पुलिस ने ट्रक लूटकांड में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से कई गाड़ियों के नंबर प्लेट को जब्त किया है.

मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2020, 3:51 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 9:03 PM IST

अररिया:जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीते 12 अप्रैल को हुए लूटकांड का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि रानीगंज भरगामा सड़क पर बगुलाहा पुल के पास 12 अप्रैल की देर रात हथियार के बल पर अपराधियों ने एक ट्रक से लूटपाट की थी. इस घटना में तीन ट्रकों से तीस हजार नगदी सहित मोबाइल की लूट की गई थी. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छानबीन कर रही थी.

लूटकांड मामले में कार्रवाई
बुधवार की शाम को पुलिस को इस लूटकांड मामले में सफलता मिल गई. पुलिस ने जामुंघाट के रविशंकर को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो पुलिस को देखकर अपनी कार से भागने लगा. पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर कार की तलाशी ली तो कार में कई गाड़ियों के नंबर प्लेट मिले. पूछताछ की गई तो माले का खुलासा हुआ.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मुख्य आरोपी गिरफ्तार
एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि नंबर प्लेट के आधार पर एक पल्सर बाइक को भी जब्त किया गया है. बहरहाल पुलिस इस कांड में शामिल आरोपी के साथियों की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की तलाश जारी है जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 6, 2020, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details