बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: पुलिस ने झपटमार गिरोह का किया पर्दाफाश, रकम सहित अपराधी गिरफ्तार - एक लाख 99 हजार रुपए जब्त

जिला पुलिस ने एक अपराधी के घर छापेमारी कर लूट की एक लाख 99 हजार रुपए करम जब्त की है. झपट्टा मारकर बैग सहित पैसा छीनकर भागने वाले गिरोह के सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

लूट की एक लाख 99 हजार जब्त

By

Published : Sep 25, 2019, 12:06 AM IST

अररिया: जिले में बाइक की डिक्की से रुपए उड़ाने और झपट्टा मारकर भागने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल चोरों का पर्दाफाश किया है. रानीगंज पुलिस ने गिरफ्तार झपटमार के घर छापेमारी करके लूट के 1 लाख 99 हजार रुपए जब्त भी किए हैं.

लूट की एक लाख 99 हजार जब्त

मोटी रकम बरामद
रानीगंज पुलिस ने चोर गिरोह में शामिल कटिहार जिले के रोतारा में अपराधी सुग्रीव यादव के घर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने छापेमारी में चोरी की 1 लाख 99 हजार 900 रुपए रकम भी बरामद की है. रानीगंज थाने में गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ के दौरान चोरी की घटनाओं से पांच लाख ढाई हजार रुपयों में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है.

शातिर अपराधी गिरफ्तार

देश के कई हिस्सों से जुड़ा अपराधियों का तार

थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार देर रात रानीगंज पुलिस ने कटिहार जिले के सुग्रीव यादव के घर छापेमारी की गई. अपराधी से पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया. साथ ही थानाध्यक्ष ने कहा कि रानीगंज में हुई लूट की घटना में कुल पांच अपराधी शामिल हैं. गिरोह का तार देश के कई हिस्सों से जुड़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details