अररिया:जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीते 24 अगस्त को नाबालिग लड़की की हत्या मामले का खुलासा किया है. इस घटना को अंजाम लड़की के पिता ने ही दिया था. वहीं पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ है.
अररिया: बेटी की हत्या कर पिता ने शव को सैप्टिक टैंक में छिपाया, ऐसे हुआ खुलासा - माता-पिता को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने बीते 24 अगस्त को नाबालिग लड़की की हत्या के मामले का खुलासा किया है. लड़की के पिता ने घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में मां से भी पूछताछ की जा रही है.
![अररिया: बेटी की हत्या कर पिता ने शव को सैप्टिक टैंक में छिपाया, ऐसे हुआ खुलासा अररिया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8637226-998-8637226-1598948964825.jpg)
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी, कि नगर थाना क्षेत्र के बेलवा पंचायत के मिर्जाभाग वार्ड नंबर तीन में एक अर्धनिर्मित मकान के शौचालय टैंक में शव है. पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान हुस्नआरा के रूप में हुई थी. इस घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटकर हत्यारे की तलाश में जुट गई थी.
माता-पिता को किया गया गिरफ्तार
पुलिस को मामले में सफलता मिली और मिर्जाभाग स्थित आवास से शाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पिता शाहिद ने पुलिस को बताया कि बेटी का मानसिक संतुलन सही नहीं था. वो रात हो या दिन घर से निकल जाती थी. इसको लेकर मुहल्ले में उसके चरित्र पर सवाल उठने लगे थे. वहीं अंत में आजिज आकर शाहिद ने हुस्नआरा की गला घोंट कर चादर में शव को बांध शौचालय टैंक में फेंक दिया था. पुलिस के अनुसार इस हत्या की घटना में मां और पिता को आरोपी बनाया गया है. मां से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.