अररिया:जिले के नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस इन धंधेबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.
अररिया: 2080 बोतल अवैध कफ सिरप के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में युवक ने नशीली पदार्थ के कारोबार में संलिप्ता की बात कबूल की है.
मंगलवार को सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार को थाना क्षेत्र के ग़य्यारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के खरीद बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी. इसी क्रम में नगर थाना पुलिस और बीएसफ के जवानों ने ग़य्यारी मुसहरी चौक के पास छापामारी कर 2,080 बोतल कफ सिरप बरामद किया है. छापामारी में एक कारोबारी युवक इस्माइल को एक कार के साथ गिरफ्तार किया गया है.
आगामी चुनाव के मद्देनजर की जा रही कार्रवाई
पूछताछ में युवक ने नशीली पदार्थ के कारोबार में संलिप्ता की बात कबूल की है. वहीं एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर लगातार इस तरह की कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभियान चलाकर लगातार असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है. अपराधियों की भी गिरफ्तारी की जा रही है. इस छापेमारी का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन कराना है.