अररिया: जिले के भरगामा थाना क्षेत्र अपराध की योजना बना रहे 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और 2 ग्लैमर बाइक भी बरामद की गई है.
अपराध की योजना बना रहे 4 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद
भरगामा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को धर दबोचा, इनके पास से पिस्टल , कारतूस और बाइक बरामद की गई है.
गिरफ्तार चारों का है आपराधिक इतिहास
भरगामा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी एक व्यवसाई से लूट की योजना बना रहे हैं, तभी स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और स्थानीय लोगों ने दो अपराध कर्मियों को धर दबोचा. हालांकि इस दौरान उनके कुछ साथी भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चारों का आपराधिक इतिहास रहा है. इन्होंने सप्ताह भर पहले बंधन बैंक कर्मी से भी लूट की थी.
गिरफ्तारी के बाद अपराध पर लगेगा अंकुश
इस मामले में फारबिसगंज एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दो सुपौल के और दो अररिया जिले के रहने वाले हैं. फरार एक अपराधि को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस इसे अपने आप में एक बड़ी सफलता मान रही है और उनका मानना है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद अपराध पर अंकुश लगेगा.