बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः लूट की साजिश रच रहे 3 अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद - Criminal arrested in Araria

फारबिसगंज और सिमराहा थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर लूट की साजिश रच रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो अन्य फरार हो गए. अपराधियों को एनएच-57 पर ढोलबज्जा पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया है.

अररिया
अररिया

By

Published : Jun 24, 2020, 5:45 PM IST

अररिया:जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने लूटकांड की साजिश रच रहे 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बाकी दो भागने में कामयाब रहे. बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा और गोली भी बरामद हुए हैं.

ढोलबज्जा पेट्रोल पंप के पास हुई गिरफ्तारी
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच-57 पर ढोलबज्जा पेट्रोल पंप के पास कुछ बदमाश अपराध की साजिश रच रहे हैं. जिसके बाद डीएसपी मनोज कुमार ने एक टीम गठित की. जिसमें फारबिसगंज थाना और सिमराहा थाने की पुलिस शामिल थी. पुलिस ने छापेमारी कर सुखतार उर्फ पप्पू, संगम कुमार और मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

बदमाशों के पास से बरामद बंदूक, गोली और अन्य सामान

बदमाशों का रहा है आपराधिक इतिहास
डीएमपी ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने कई लूट और छिनतई के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस बदमाशों की निशानदेही पर छापेमारी पर लूटे गए सामानों को बरामद करने में जुटी है. उन्होंने बताया कि गिरोह के दो बदमाशों को भी पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details