बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया बाइक लूट कांडः पुलिस ने तीन शातिरों को किया गिरफ्तार, लूटी गई बाइक भी बरामद - loot in araria

नगर थाना की पुलिस ने बाइक लूट कांड में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. फिर उनकी निशानदेही लूटी गई बाइक भी बरामदगी हुई है.

अररिया
अररिया

By

Published : Apr 4, 2021, 7:27 PM IST

अररियाः जिले में पिछले महीने हुई मोटरसाइकिल लूट की घटना में संलिप्त तीन बदमाशों को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तारकर लिया. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में लूट की योजना बनाते 3 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

पुष्कर कुमार ने बताया '29 मार्च होली के दिन नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी निवासी सिकंदर प्रसाद की बाइक को दियारी मजगामा बड़ी नहर पर जिलेबी गाछ के पास अज्ञात बदमाशों ने लूट ली थी. इस दौरान सिकंदर से मोबाइल और 8 हजार रुपये नगद भी अपराधियों ने छीन लिये थे.

'फरार अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी'
उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई थी. सुराग मिलने पर पुलिस ने छापामार कर मनोज यादव और राजकुमार को हिरासत में ले लिया.

गिरफ्तार मनोज यादव की निशानदेही पर लूटी गई बाइक को जलालगढ़ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में स्थित दीपक यादव घर से बरामद कर लिया गया. मामले में फरार अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details