अररिया: जिले में नए पुलिस कप्तान के आते ही पुलिस ऐक्शन में दिख रही है. अभियान चलाकर अपराधियों की धरपकड़ शुरू हो गई है. इसी के तहत जोकीहाट के महलगांव में रविवार को पुलिस ने लूटकांड के 2 नामजद आरोपी को एक महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है.
अररिया: लूटकांड में शामिल 2 शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - SDPO Pushkar Kumar
अररिया जिले की जोकीहाट के महलगांव में रविवार को पुलिस ने लूटकांड के 2 नामजद आरोपी को एक महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी से घटना का पूर्ण रूप से उद्भेदन हो गया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.
लूट की घटना को दिया था अंजाम
बता दें कि दोनों अपराधियों के द्वारा 29 जुलाई को मक्का व्यवसायी से 29 हजार रुपये और एक बाइक की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस दौरान अपराधियों ने व्यवसायी के साथ मारपीट भी की थी. वहीं, पुलिस ने इनके एक साथी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था, तभी से दोनों की तलाश में पुलिस जुटी थी.
आरोपियों को भेजा गया जेल
वहीं, आज अकबर उर्फ कारु और इरशाद को पुलिस ने पोखरिया एवं डुमरिया से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी से घटना का पूर्ण रूप से उदभेदन हो गया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.