बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप कर्मी हत्याकांड मामला : पुलिस ने 3 बदमाशों को लोडेड पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार - araria

घटना की जानकारी देते हुए अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि महज 10 के सिक्के के लेनदेन में राहुल मिश्रा नाम के अपराधी ने नोजल मैन मो. तारिक को गोली मार दी थी, जबकि कोई बड़ा विवाद भी नहीं हुआ था.

हत्याकांड मामल
हत्याकांड मामल

By

Published : Apr 5, 2020, 5:32 PM IST

अररिया : जिला पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों पूर्णिया के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है.

तीनों मोस्ट वांटेड क्रिमिनल
अररिया एडीबी चौक स्थित पेट्रोल पंप के नोजल मैन को देर रात अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिससे इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों पूर्णिया के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है. गोली चलाने वाला राहुल मिश्रा कुख्यात अपराधी है, जिस पर पूर्णिया में कई अपराधिक मामले दर्ज है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'महज 10 रुपये के लिए हुआ था विवाद'
घटना की जानकारी देते हुए अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि महज 10 के सिक्के के लेनदेन में राहुल मिश्रा नाम के अपराधी ने नोजल मैन मो. तारिक को गोली मार दी थी, जबकि कोई बड़ा विवाद भी नहीं हुआ था. एसडीपीओ ने बताया कि नोजल मैन मो. तारिक अररिया प्रखंड के चिकनी गांव का रहने वाला है. इस गिरफ्तारी में एक लोडेड पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है. जिसे हत्या में इस्तेमाल किया गया था. वहीं, फारबिसगंज पुलिस ने अलग-अलग कांडों में संलिप्त आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details