बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Diwali 2023: सावधानी और उत्साह के साथ मनाएं दीपावली का त्योहार, अररिया पुलिस आपकी सुरक्षा में है तैनात - ईटीवी भारत न्यूज

Police Alert In Araria: अररिया में लोगों की दिवाली में किसी तरह का खलल ना हो इसके लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है. अररिया में जगहों को चिह्नित कर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है. ये भी पढ़ें.

अररिया में पुलिस अलर्ट
अररिया में पुलिस अलर्ट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 8:31 PM IST

अररिया में दीपावली को लेकर पुलिस अलर्ट

अररिया: बिहार के अररिया में धनतेरस, दीपावली और छठ त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि भारत नेपाल के बॉर्डर के इलाके में विशेष तरह से निगाह रखी गई है. उन्होंने बताया कि शहर के जगहों को चिह्नित कर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की नियुक्ति की गई है.

अररिया में दीपावली को लेकर पुलिस अलर्ट: एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली को लेकर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की है. ताकि किसी भी तरह की कोई गलत गतिविधि ना हो. उन्होंने बताया कि अवैध पटाखा बेचने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. पटाखा बेचने वाले व्यवसाईयों को चेतावनी दी गई है कि रिहायशी इलाको में इसका भंडारण ना करें. जहां भी इसका भंडारण किया गया है. उन जगहों पर अग्निशमन संयंत्र की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए.

वाहनों की हो रही जांच: उन्होंने कहा कि फुटपाथ पर जो भी पटाखे बेच रहे हैं. उनको भी सावधानी बरतने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में पड़ने वाले थाना के साथ जिले के जितने भी थाने हैं, उनको अलर्ट कर दिया गया है. पेट्रोलिंग कराई जा रही है. आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच कराई जा रही है. छठ घाटों की भी साफ सफाई का कार्य शुरू करवा दिया गया है.

"दीपावली को लेकर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की है. सीमा क्षेत्र में पड़ने वाले थाना के साथ जिले के जितने भी थाने हैं, उनको अलर्ट कर दिया गया है. अवैध पटाखा बेचने वाले व्यवसाईयों को चेतावनी दी गई है."-अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया

ये भी पढ़ें

Araria Crime: पुलिस ने हथियार के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार, चोरी की 6 बाइक बरामद

Araria Crime News: देसी पिस्टल और कारतूस के साथ दो हथियार तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details