अररियाः बिहार के अररिया जिले के कुर्साकांटा प्रखंड (Kursakanta Block of Araria District) स्थित सुंदरी मठ इन दिनों चर्चा में है. चर्चा की वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मठ के मंदिर व शिवलिंग का दर्शन करेंगे. इस दौरान पीएम मंदिर परिसर में लोगों को संबोधित भी करेंगे. सूचना मिलने के बाद से जिले में उत्साह है. मंदिर और जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है.
इन्हें भी पढ़ें- दीपावली आयी तो कुम्हारों के चाक ने पकड़ी रफ्तार
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने बिहार के 17 जगहों को चिह्नित किया है, जहां आदि गुरु शंकराचार्य का आगमन हुआ था. उन्हीं में से एक अररिया का सुंदरी मठ भी है. इसे एक सर्किट के रूप में विकसित किया जायेगा. इन मंदिरों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.