बिहार

bihar

बिहार के लोगों ने जंगलराज और डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया: PM मोदी

By

Published : Nov 3, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 12:33 PM IST

आज बिहार के लोगों ने देश ही नहीं, पूरे विश्व को एक संदेश दिया है. कोरोना के इस संकट काल में, जब दुनिया भर में हड़कंप मचा है, बिहार के लोग अपने घरों से निकल रहे हैं, इतनी बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi
PM Modi

अररिया:बिहार में आज दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसी बीच तीसरे चरण के लिए भी चुनाव प्रसार-प्रचार तेज हो गया. पीएम मोदी ने आज फारबिसगंज में जनसभा को संबोधित किया.

पीएम मोदी ने कही ये प्रमुख बातें:

  • बिहार की पवित्र भूमि ने ठान लिया है कि इस नए दशक में बिहार को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे. बिहार के लोगों ने जंगलराज को, डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • बिहार वो दिन भूल नहीं सकता, जब चुनाव को इन लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया था. इन के लिए चुनाव का मतलब था-चारों तरफ हिंसा, हत्याएं, बूथ कैप्चरिंग. बिहार के गरीबों से इन लोगों ने वोट देने तक का अधिकार छीन रखा था: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
    जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी
  • पीएम ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने जंगल राज और डबल युवराज को नकारा है. बिहार में एक कहावत है 'सब कुछ खैनी दु गो भुजा न चबैनी'. साथ ही उन्होंने कहा कि आज एनडीए के विरोध में खड़े लोग बिहार को लालच की निगाह से देख रहे हैं. आज बिहार में रंगबाजी और रंगदारी हार रही है और विकास जीत रहा है. बिहार में घोटाला हार रहा है और लोगों का हक़ जीत रहा है.
  • आपका वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगा
  • आपने देश ही नहीं विश्व को संदेश दिया है
  • लोकतंत्र के प्रति हर बिहारी समर्पण दिखा रहा है
  • विश्व के सभी टॉप लीडर को बिहार की जनता दे रही है संदेश
  • ये पूरी दुनिया के लिए भरोसा जगाने वाला चुनाव है
  • इतनी सावधानियों के साथ मतदान करवाने के लिए चुनाव आयोग को बधाई
  • चुनाव आयोग ने अपनी दूर-दृष्टि से निष्पक्ष मतदान करवा रहा है
  • पुलिस और सुरक्ष बलों के जवान दिन-रात लोकतंत्र की रक्षा कर रहे हैं
  • इन सभी का पूरा हृदय से अभिनंदन करता हूं
  • लोकतंत्र को सफल बनाने में जुटे सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत आभार
  • बिहार की जनता ने डंके की चोट पर संदेश दिया है कि राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी
  • बिहार के लोगों ने ठान लिया है कि इस दशक में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे
  • बिहार को लूटने वाले लोग फिर से लालच भरी नजरों से देख रही हैं
  • आज बिहार में परिवार वाद हार रहा है, जनतंत्र जीत रहा है
  • आज बिहार में रंगबाजी और रंगदारी हार रही है, विकास जीत रही है
  • आज बिहार में घोटाला हार रहा है, लोगों का हक जीत रहा है
Last Updated : Nov 3, 2020, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details