अररिया:आगामी तीन नवंबर को पीएम मोदी तीसरे चरण के चुनाव प्रचार करने के लिए फारबिसगंज के ऐतिहासिक हवाई मैदान पहुंचेगे. पीएम की रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात किये जा रहे हैं. जिला प्रशासन और अनुमंडल के अधिकारी खुद से स्थल का जायजा ले रहे हैं.
रविवार को भी अररिया डीएम प्रशान्त कुमार सीएच और एसपी हृदयकान्त के ने पीएम मोदी की सभा स्थल का जायजा लियाय इससे पहले अहले सुबह हेलीकॉप्टर से एसपीजी पदाधिकारियों ने भी हेलीपैड सहित मैदान का निरीक्षण किया था.
सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था
तीन नवंबर को प्रस्तावित पीएम मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा की कमान एसपीजी ने अपने हाथों में ले लिया है. हवाई फील्ड सहित आस पास के इलाकों में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. हवाई अड्डा जाने वाले सभी सड़क मार्ग को प्रशासन द्वारा दुरूस्त किया जा रहा है. पूरे हवाई अड्डे की बैरिकेडिंग की जा रही है.
रविवार को सभा स्थल की सुरक्षा जांच अररिया एसडीओ पुष्कर कुमार, फारबिसगंज एसडीपीओ गौतम कुमार समेत कई अधिकारियों ने लिया. सुरक्षा को लेकर स्पेशल डॉग स्कैवड टीम को भी बुलाया गया है. मौके पर एनडीए प्रत्याशी मंचन केसरी, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, मनोज झा के अलावे कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
1 नवंबर की रैली में खुब गरजे पीएम
बीते 1 नवंबर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी, और पश्चिमी चंपारण में चुनावी रैली की. इस दौरान उन्होंने बिहार की जनता के सामने लालू यादव की पार्टी राजद पर निशाना साधा, उन्होंने कहा, 'जंगलराज वालों को चिंता है कि लालटेन कैसे जले. हमारा प्रयास है कि हर घर में एलईडी कैसे पहुंचे'. जबकि एनडीए का प्रयास है कि हम बिहार के अपने गरीब भाइयों-बहनों को ज्यादा से ज्यादा पक्के घर कैसे दे सकें.
गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए तीन चरणों में वोट डाले जाने हैं. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान हुआ था. दूसरी चरण की सीटों के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. तीसरे और अंतिम चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव नतीजों का ऐलान 10 नवंबर को होगा