बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में PM मोदी का विपक्ष पर वार: दो चरणों के चुनाव के बाद फीका पड़ा सबूत मांगने वालों का चेहरा - एयर स्ट्राइक

अररिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी ने आरक्षण और एयरस्ट्राइक मामले को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने टुकड़े-टुकड़े गैंग पर भी निशाना साधा.

PM MODI

By

Published : Apr 20, 2019, 8:44 PM IST

Updated : Apr 20, 2019, 9:03 PM IST

अररिया:पीएम नरेंद्र मोदी आज अररिया के फारबिसगंज पहुंचे. यहां आयोजित चुनावी जनसभा को उन्होंने संबोधित किया. उन्होंने जनसभा में आए हुए लोगों का अभिवादन मैथिली में किया. उन्होंने कहा कि रेणु की धरती पर आकर मैं धन्य हो गया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से अररिया से एनडीए उम्मीदवार प्रदीप कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण तहत अररिया में मतदान होना है. इसके चलते बीजेपी ने फारबिसगंज के हवाई अड्डा मैदान में एक चुनावी सभा का आयोजन किया. इस सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया.

पुस्तक भेंट करते पदम पराग रेणु

क्या बोले पीएम मोदी-

  • प्रधानमंत्री ने सभा मे आये लोगों का मैथली में अभिवादन कर कहा अहां सब के प्रणाम करैं छि.
  • संबोधिन से पहले फणीश्वरनाथ 'रेणु' के बड़े बेटे पूर्व विधायक पदम पराग रेणु ने रेणु की लिखी किताब मैला अंचल पीएम को भेंट स्वरूप दी.
  • मिथला के मखाना से बने हार से मोदी जी का स्वागत किया गया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने सीमांचल में हो रहे विकास की बात की. उन्होंने कहा हमारी सरकार ने फैसला किया है कि हर किसान को प्रोत्साहन राशि मिलेगा और छोटी व्यापारियों को पेंशन दी जाएगी.
  • उन्होंने पांच वर्षों में लोगों को लाभकारी योजनाओं से लाभ पहुंचाने की बात कही.
    पीएम नरेंद्र मोदी

विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को भारत माता की जय बोलने में दर्द होता है. कुछ लोग 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' नारा लगाने वालों के साथ मिले हुए हैं. सबको ये सोचना चाहिए कि किसी भी जाति-धर्म से पहले हम भारतीय हैं.

सीएम नीतीश के लिए बोले पीएम
इस दौरान मंच में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, मंत्री विजेंद्र यादव, मंत्री प्रेम कुमार, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय समेत कई विधायक मौजूद रहे. पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में सीएम नीतीश के नेतृत्व में विकास हुआ है. जनता की तपस्या का हिसाब मैं ब्याज समेत लौटाउंगा. जनता की तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा.

पीएम मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़

इन मुद्दों पर पीएम का बयान

  • पीएम मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि झूठी अफवाहें फैलायी जा रही हैं.
  • इनका काम है दलितों और पिछड़ों का हक मारना, इसे चुराकर अपना खजाना भरना. ये ऐसा कर सकते हैं.
  • पीएम मोदी ने कहा कि लोग कहते हैं कि इन्होंने आतंकवाद पर कार्रवाई नहीं की. कांग्रेस ने सेना को हमेशा कार्रवाई के लिए मना किया है.
  • ये लोग एक तरफ वोटभक्ति की राजनीति और दूसरी तरफ राष्ट्रभक्ति करते हैं.
  • सबूत मांगने वालों का चेहरा दो चरणों के चुनाव के बाद ढीला पड़ गया है. इसलिए एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने वाले अब चुप हैं.
  • कितने आतंकी मारे गए थे. इस बात का सबूत मांगने वाले चुप हैं.
Last Updated : Apr 20, 2019, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details