बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यस्तरीय वुशु चैंपियनशिप में अररिया के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, जीते 3 गोल्ड और 3 सिल्वर - ईटीवी भारत न्यूज

कोच ने कहा कि वुशु एक चाइनीज खेल है, लेकिन अब हिंदुस्तान में भी इस खेल की लोकप्रियता बढ़ गई है. इस खेल के माध्यम से कई प्रतिभागियों का चयन सरकारी नौकरियों में हुआ है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 29, 2019, 7:46 PM IST

अररिया: राज्यस्तरीय वुशु चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण और तीन रजत पदक जीतकर अपने माता-पिता और गुरू के साथ-साथ जिले का भी नाम रौशन किया. इनकी इस उपलब्धि पर कोच मोहम्मद अली ने कहा कि मुझे खिलाड़ियों पर गर्व है. साथ ही हमारा सपना है कि ये खिलाड़ी वुशु नेशनल चैंपियनशिप भी जीत कर आए और जिले का नाम रौशन करें.

26 से 28 जुलाई के बीच बिहार वुशु संघ की ओर से 9वीं राज्यस्तरीय वुशु चैंपियनशिप का आयोजन मुजफ्फरपुर में किया गया. इसमें बिहार से 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. सभी विजेताओं को जोनल आईजी और खेल मंत्री ने सम्मानित किया गया.

जाकारी देते खिलाड़ी और कोच

राज्य और जिला स्तर पर खिलाड़ियों का चयन
इस प्रतियोगिता में अररिया के चाइनीज मार्शल आर्ट खिलाड़ियों ने 48 किलोग्राम, 56 किलोग्राम और 60 किलोग्राम भार वर्ग में तीन स्वर्ण पदक जीते. इनमें विजय कुमार ने 60 किलोग्राम वर्ग में, अमित कुमार राम ने 56 किलोग्राम वर्ग में और सुशील कुमार ने 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीते हैं. इन तीनों खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर सेलेक्शन हो चुका है. वहीं 45 किलोग्राम भार वर्ग में तहरीर ने 56 किलोग्राम भार वर्ग में असद रेजा ने और 65 किलोग्राम भारवर्ग में पुरुषोत्तम कुमार ने रजद पदक जीते. इस सभी का चयन जिला स्तर पर किया गया है.

चाइनीज खेल है वुशु
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कोच मोहम्मद अली ने कहा कि इस प्रतियोगिता में अररिया जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है. हमें उन पर गर्व है. कोच ने कहा कि वुशु एक चाइनीज खेल है लेकिन अब हिंदुस्तान में भी इस खेल की लोकप्रियता बढ़ गई है. इस खेल के माध्यम से कई प्रतिभागियों का चयन सरकारी नौकरियों में हुआ है. वुशु के प्रति लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. हमारा सपना है कि हमारे खिलाड़ी वुशु नेशनल चैंपियनशिप भी जीत कर आएं और जिले का नाम रौशन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details