बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: नेता जी सुभाष स्टेडियम में प्रबंधक की लापरवाही से परेशान हैं खिलाड़ी - District level sports competition in Araria news

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान नेता जी सुभाष स्टेडियम में हुए असुविधा से छात्र-छात्राएं काफी नाराज है. जिले के नौ प्रखंड के सरकारी और निजी स्कूल से आए छात्र-छात्राओं को खेल के दौरान पीने के पानी और शौचालय को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही स्थानीय लोगों के द्वारा भी बदतमीजी की गई.

नेता जी सुभाष स्टेडियम

By

Published : Sep 19, 2019, 6:32 AM IST

अररिया: जिले में स्थित नेता जी सुभाष स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन के ओर से कराया जा रहा है. इससे पहले जिले के सभी प्रखंड स्तर पर इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था. जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर खेलने का मौका मिला है. यह आयोजन 16 से 20 सितंबर तक चलेगा. वहीं, इस स्टेडियम में खेलने वाले खिलाड़ियों ने कहा कि स्टेडियम में व्यवस्था सही नहीं होने से खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

स्टेडियम में फैला कचरा

खिलाड़ियों को हो रही परेशानी
स्टेडियम में प्रखंड स्तर से खेलने आए स्कूल के छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वुशु के खिलाड़ियों ने बताया कि हमलोग जब यहां प्रैक्टिस करने आते हैं तो लोग नशा करते दिखते हैं. उनलोगों को जाने के लिए कहे जाने पर वह सब हमलोगों से बदसलूकी और मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. खिलाड़ियों ने दिक्कतों के बारे में बताते हुए कहा कि यहां पर शुद्ध पीने का पानी और शौचालय की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. स्टेडियम में गंदे बोतल, कपड़े, इंजेक्शन और प्रतिबंधित दवा कोरेक्स की शीशियां फेंकी हुई मिलती है. बरसात में जल जमाव की समस्या हो जाती है. खिलाड़ियों ने इन सभी समस्याओं को दूर करने की मांग की.

स्टेडियम कैंपस में शौचालय और चेंजिंग रूम नहीं


परेशानियों को दूर करने का मिला आश्वासन
इस मामले पर जिला खेल पदाधिकारी शम्भू कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों को खेलने के लिए स्टेडियम में वैकल्पिक तौर पर इंतजाम किया गया था. लेकिन आगे से खिलाड़ियों को स्टेडियम में जो भी परेशानी होती है उसे दूर करवा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details