बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के जन्मदिन को वृक्षारोपण सेवा सप्ताह के रूप में मनाया - अररिया में बीजेपी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. इसके तहत राज्यभर में कई तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

अररिया
अररिया

By

Published : Sep 15, 2020, 10:50 PM IST

अररिया:राज्यभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का फैसला लिया है. इसके तहत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं. जिले में प्रधानमंत्री के जन्मदिन को वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया.

सेवा सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत फारबिसगंज विधानसभा अंतर्गत फारबिसगंज नगर मंडल से की गई. जहां प्लस टू अकादमी उच्च विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रजत सिंह ने की. इस दौराना कार्यकर्ताओं ने कई पौधे लगाए.

ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी पहुंचे. मौके पर पूर्व जिलाउपाध्यक्ष मनोज झा, फारबिसगंज विधानसभा प्रभारी रंजीत मिश्र, फारबिसगंज विधानसभा विस्तारक प्रीतम कुमार, शिवराम शर्मा, अभिनंदन शशि, प्रदीप कर्ण, प्रमोद पासवान, प्रसन्नजीत चौधरी, अमित सोनी, आनंद भगत, आशुतोष परासर, मोहन दास, अमित निराला सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details