बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन, DPM बोले- हर किसी का बेहतर हो स्वास्थ्य - bihar news

डीपीएम रेहान अशरफ ने कहा कि देश के अन्य राज्य भी पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से स्वास्थ को बेहतर बनने में जुट गए है. इस काम को सफल बनाने के लिए जिले के नौ प्रखंड के धर्म गुरु शामिल हैं.

पिरामिल फाउंडेशन की बैठक

By

Published : Sep 24, 2019, 10:08 AM IST

अररिया: जिले के सभा भवन में पिरामिल फाउंडेशन ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए जिला पदाधिकारी और संबंधित धर्मगुरु के साथ बैठक की गई. कार्यशाला का उद्देश्य आम लोगों को जागरूक करना और बेहतर स्वास्थ्य के साथ अच्छे समाज का निर्माण करना है.

स्ट्रेटजी तैयार की गई
फाउंडेशन और जिले की अन्य निजी संस्थाओं ने सभा भवन में जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक की. जिसमें स्वास्थ्य के इंडीकेटर्स और परिवार नियोजन की उपलब्धि में जो कमी थी, उस पर चर्चा कर एक स्ट्रेटजी बनाई गई. जिले की अन्य सहयोगी संस्थाओं ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों को जागरुक किया. बैठक में यह संदेश देने की कोशिश की गई कि मस्जिद के इमाम हो या मंदिर के पुजारी समाज में लोग उनको बहुत मानते हैं. इसलिए वे बेहतर स्वास्थ्य और अच्छे समाज के निर्माण के लिए एक बेहतर जरिया बन सकते है. धार्मिक गुरुओं ने भी इस काम में सहयोग के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया.

स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए धार्मिक गुरुओं का लिया गया सहयोग

नौ प्रखंड के धर्म गुरू शामिल
इस सिलसिले में डीपीएम रेहान अशरफ ने कहा कि धार्मिक गुरुओं ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की ओर अपने समाज के लोगों को और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए जागरूक और प्रेरित किया हैं. इसमें लोगों का काफी सहयोग मिला है. इस बात को भारत सरकार के सामने भी रखा गया है, जिसकी सरकार ने काफी सराहना की हैं. इसके बाद देश के अन्य राज्य भी पिरामिल फाउंडेशन के सहयोग से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में जुटे हुए है. फिलहाल इस मुहिम को सफल बनाने के लिए जिले के 9 प्रखंड के धर्म गुरु लगे हैं.

बैठक में शामिल धर्मगुरु

ABOUT THE AUTHOR

...view details