बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: पेट्रोल पंप मालिक से मारपीट के बाद लूटपाट

घायल पेट्रोप पंप मालिक के भाई ने बताया कि 15-20 की संख्या में आए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. वाहिद ने कहा कि इफ्तखार के खिलाफ पहले से हमलोगों का विवाद चल रहा है, जिसको लेकर थाने में वाद भी दर्ज है.

पेट्रोल पंप मालिक से मारपीट के बाद लूट
पेट्रोल पंप मालिक से मारपीट के बाद लूट

By

Published : Dec 30, 2019, 3:24 PM IST

अररिया: जिले के फारबिसगंज में एमबीआईटी कॉलेज के जुम्मन चौक के पास देर शाम बदमाशों ने पेट्रोप पंप से 3 लाख रूपये को लूट लिया. लूट के दौरान अपराधियों नें पेट्रोप पंप मालिक और उनके भाई के साथ मारपीट भी की जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

'पुराने विवाद के कारण हुई लूटपाट'
घटना के बारे में घायल इजहार अंसारी बाताते है कि वे और उनके भाई वाहिद पलासी स्थित अपने प्लाट को देखकर वापस आ रहे थे. इसी दौरान एमबीआईटी कॉलेज के पास उनके विरोधी पूर्व जिप सदस्य इफ्तखार अंसारी अपने बेटों के साथ उनको धेर लिया और मारपीय करते हुए कार में रखे 3 लाख रूपये और मोबाइल को छिन लिया.

'15-20 की संख्या में आए थे बदमाश'
इस मामले पर घायल पेट्रोप पंप मालिक के भाई वाहिद ने बताया कि 15-20 की संख्या में आए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. वाहिद ने कहा कि इफ्तखार के खिलाफ पहले से हमलोगों का विवाद चल रहा है, जिसको लेकर थाने में वाद भी दर्ज है. इधर घटना के बाद दोनों भाईयों को स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया.

मामले की छानबीन कर रही पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय थाने से दारोगा विजेन्द्र सिंह अपने दल-बल के साथ पहुंचकर. घायलों का बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन चल रही है. जांच के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की अनुसंशा की जाएगी. वही, दुसरी तरफ मामले पर आरोपी इस्तखार ने बताया कि मेरे खिलाफ साजिश रची गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details