बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः अनियंत्रित ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत - Road accident in Araria

फारबिसगंज प्रखंड के घिवहा छातापुर मार्ग पर परवाहा हाट के पास ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

अररिया
अररिया

By

Published : Jul 21, 2020, 3:57 AM IST

अररिया(फारबिसगंज):जिले मेंसड़क किनारे खड़े बाइक सवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर जब्त किया. जबकि चालक फरार होने में कामयाब रहा. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर और क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमॉर्टम लिए भेज दिया गया.

फारबिसगंज प्रखंड का मामला
दरअसल घटना फारबिसगंज प्रखंड के घिवहा छातापुर मार्ग पर परवाहा हाट के पास हुई. जिसमें रानीगंज के हांसा निवासी विमल सिंह के 40 वर्षीय पुत्र राजेश सिंह की मौत हो गई. वह बहनोई के साथ बाइक से उसके घर जा रहे थे. परवाहा हाट पहुंचे तो उनके बहनोई बाइक खड़ी कर बगल की दुकान से कुछ खरीदने लगे. राजेश वहीं बाइक के पास खड़े रहे. इसी क्रम में अनियंत्रित ट्रै्क्टर आया और बाइक सहित उन्हे धक्का मार दिया.

स्थानीय पुलिस कैंप प्राभारी विश्वमोहन पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही ट्रैक्टर और बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details