अररिया: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन का लोग अररिया में पालन नहीं कर रहे हैं. लोग बाजारों में सामान और सब्जी मंडियों में खरीद्दारी करते देखे जा रहे हैं. फारबिसगंज के कृषि बाजार में लॉकडाउन का कोई असर नहीं दिख रहा है.
अररिया: लॉकडाउन का सरेआम हो रहा उल्लंघन, बाजार में खरीदारी कर रहे लोग - lockdwon voilation araria
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया, लेकिन अररिया में लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे. शहरवासी खुलेआम बाजारों में खरीद्दारी करते देखे जा रहे हैं.
![अररिया: लॉकडाउन का सरेआम हो रहा उल्लंघन, बाजार में खरीदारी कर रहे लोग lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6648433-795-6648433-1585921489534.jpg)
लॉकडाउन
लॉकडाउन के दौरान अररिया जिले के फारबिसगंज का नजारा बेहद चिंताजनक है. जिला प्रशासन और अनुमण्डल के लाख समझाने के बाद भी लोगो इसका अनुपालन नहीं कर रहे. देश के प्रधानमंत्री बार-बार सोशल डिस्टेंस की बात कह रहे हैं. बाबजूद इसके फारबिसगंज में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं.
लोगों का इस तरह लॉकडाउन का पालन न करना प्रशासन की लापरवाही को साफ जाहिर कर रहा है.