बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः सीमांचल एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर धरना पर बैठे स्थानीय

स्थानीय लोगों का कहना है कि रानीगंज और अररिया के दर्जनों गांव का यह मुख्य स्टेशन है. लेकिन लंबी दूरी की ट्रेन सीमांचल एक्सप्रेस का यहां ठहराव नहीं होने से लोगों को ट्रेन पकड़ने फारबिसगंज या फिर अररिया कोर्ट स्टेशन जाना पड़ता है.

अररिया
अररिया

By

Published : Mar 2, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 6:11 PM IST

अररियाः व्यवसायिक मंडी कहलाने वाले जिले के लोग अररिया स्टेशन पर ट्रेनों की टहराव की मांग को लेकर तीन दिवसीय धरने पर है. प्रदर्शन कर रहे लोग स्टेशन पर जोगबनी आनंद विहार एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि यदि इनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो ये लोग भूख हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे.

सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि रानीगंज और अररिया के दर्जनों गांव का यह मुख्य स्टेशन है. लेकिन लंबी दूरी की ट्रेन सीमांचल एक्सप्रेस का यहां ठहराव नहीं होने से लोगों को ट्रेन पकड़ने फारबिसगंज या फिर अररिया कोर्ट स्टेशन जाना पड़ता है. इसलिए हमारी मांग है कि अररिया स्टेशन पर सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हो क्योंकि यहां हर तरह की रेलवे सुविधा उपलब्ध है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मांगे पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल
धरने पर बैठे लोगों का कहना है सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए कई बार हम लोगों ने सांसद विधायक और रेल विभाग के अधिकारियों को सूचित किया, लेकिन किसी ने आज तक इस दिशा में कोई काम नहीं किया. धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के जन्मदिन के दिन से हम लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

Last Updated : Mar 2, 2020, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details