अररिया: जिला मुख्यालय के समीप एनएच 327 के एस्सार पेट्रोल पम्प पर स्थानीय लोगों ने जमकरहंगामा किया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस पेट्रोल पम्प पर मिलावटी डीजल और पेट्रोल दिया जाता है. जिससे गाड़ियां खराब हो जा रही हैं और धुआं फेंक रही हैं. वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे मार्केटिंग ऑफिसर से भी स्थानीय लोगों की जमकर बहस हुई. स्थानीय लोगों ने मार्केटिंग ऑफिसर पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.
मिलावटी तेल बेचा जा रहा
इस दौरान स्थानीय युवक सुनील कुमार ने बताया कि मैने इस पम्प से तेल लिया था. तेल डालने के बाद मेरी गाड़ी धुआं देने लगी. नई गाड़ी धुआं दे रही थी, इस लिए मैने शोरूम में दिखाया. तो वहां बताया गया कि डीजल में किरोसिन मिला है. वापस आकर मैने फिर तेल लिया तो फिर मिलावटी तेल मिला.