अररिया:कोदरकट्टी पंचायत के मुसहरी टोला में साल 2016 में सात निश्चय योजना के तहत गांव का जायजा लेने आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की हालात देख सड़क निर्माण का आदेश दिया था. बुज़ुर्ग महिला का आशियाना सड़क निर्माण के लिए उजाड़ दिया गया था. लेकिन तीन साल बाद भी उन्हें अब तक कुछ नहीं मिला. इतनी ठंड में भी खुले आसमान के नीचे रहने को महिला विवश है.
आशियाने को तरस रहे कोदरकट्टी पंचायत के लोग
6 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत जिले का दौरा करेंगे. इसे लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं. जिस रास्ते से सीएम गुजरेंगे उस जगह को पूरी तरह सजाया संवारा जा रहा है. लेकिन कोदरकट्टी पंचायत के लोग अब भी अपने आशियाने को तरस रहे हैं.