बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र पर लोगों ने किया हंगामा, घंटों बाधित रहा टीकाकरण

अररिया जिले के फारबिसगंज अस्पताल रोड स्थित वैक्सीनेशन केंद्र पर गुरुवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस वजह से टीकाकरण कार्य घंटों बाधित रहा. लोगों के शांत होने के बाद टीकाकरण फिर से शुरू किया गया.

टीकाकरण केंद्र पर हंगामा
टीकाकरण केंद्र पर हंगामा

By

Published : Apr 29, 2021, 11:04 PM IST

अररिया:जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगातार वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. वहीं, गुरुवार को फारबिसगंज रेलवे ढाला अस्पताल रोड स्थित वैक्सीनेशन केंद्र पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस वजह से वैक्सीनेशन केंद्र पर घंटों काम बाधित रहा.

ये भी पढ़ें :अररिया: प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए बनाया गया नियंत्रण कक्ष, हेल्प लाइन नंबर 06453-223190 जारी

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने बताया कि भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं हो पा रहा है. सभी लोग अपना टीकाकरण पहले कराना चाहते हैं, जिससे और परेशानी बढ़ जाती है. अस्पताल प्रबंधक सहित संबंधित पदाधिकारियों से कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गई. लोगों के शांत होने के बाद टीकाकरण कार्य फिर से शुरू किया गया.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें:अररियाः नई गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त, लोगों से सहयोग करने की अपील

व्यवस्था में कमी का आरोप
टीकाकरण कराने आए लोगों ने आरोप लगाया कि कर्मियों की कमी के कारण वैक्सीनेशन में काफी देर होती है. ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने अनुमंडल अस्पताल प्राभारी डॉक्टर राजीव बसाक से इस मामले में बात करने की कोशिश की किन्तु उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details