बिहार

bihar

अररिया: बाढ़ के बाद तबाही का मंजर आया सामने, लोगों की मुसीबत बरकरार

By

Published : Aug 7, 2020, 6:07 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 5:21 PM IST

अररिया के बेलवा पंचायत में सड़क कट जाने के कारण लोगोंं को आने-जाने में परेशानी हो रही है. यहां की सड़कों पर बने पुल की मिट्टी नजर आ रही है.

अररिया
अररिया

अररिया: नदियों का जलस्तर कम होते ही बाढ़ से हुई तबाही का मंजर सामने दिखने लगा है. जिले के बेलवा पंचायत में सड़कों का बुरा हाल है. सड़क कट जाने से ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों को हो रही दिक्कत
दरअसल, परमान नदी से आई बाढ़ से एनएच-327 ई मिर्जाभाग बेरियर से घाटटोला जाने वाली ग्रामीण सड़क चार जगहों पर कट गया है. इस वजह से हजारों की आबादी को आवागमन में भारी परिशनियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि इस सड़क से पंचायत के घाटटोला, नाइटोला, टापूटोला, कोलटोला के हजारों की आबादी का आवागमन का एक मात्र यही रास्ता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'यातायात सुविधा बाधित'
ग्रामीणों ने बताया कि इस बार परमान नदी में आई बाढ़ ने तकरीबन आधा दर्जन टोला के यातायात सुविधा को पूरी तरह से बाधित कर दिया है. अगर कोई बीमार पड़ जाए, तो आवागमन की असुविधा के कारण मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पाता है और इलाज के अभाव में जान गवानी पड़ती है. इस इलाके की जनप्रतिनिधि या फिर प्रसाशन के लोग भी इसकी सुधि नहीं लेते हैं.

Last Updated : Aug 20, 2020, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details