अररिया: जिले के बैरगाछी में मोहर्रम का सबसे बड़ा मेला लगता है. जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस के बीच शांति समिति की अहम बैठक हुई. इस बैठक में प्रशासन ने कई आवश्यक निर्देश दिए. जिस पर लोगों ने अपना पूर्ण समर्थन भी दिया.
मोहर्रम के अखाड़े को लेकर शांति समिति की बैठक हर कमेटी में एक वॉलिंटियरशांति समिति की बैठक में अखाड़ा निकालने वालों से पुलिस ने उनकी समस्या पर बात की. पुलिस ने उन्हें आवश्यक निर्देश दिए कि अखाड़ा में किसी भी प्रकार का कोई हुड़दंग ना हो. किसी समुदाय की भावना को कोई ठेस ना पहुंचे. साथ ही बच्चों और महिलाओं का विशेष ध्यान दें. हर एक कमेटी में एक वॉलिंटियर हो जो भीड़ को नियंत्रण कर सके.
कुमार देवेंद्र सिंह, एसडीपीओ प्रशासन है मुस्तैद जिले में मोहर्रम को लेकर बड़ा अखाड़ा निकाला जाता है. हर पंचायत से ताजिया दुलदुल और कई तरह के जुलूस निकाले जाते हैं. जिसमें लोग पारंपरिक हथियार से लैस होकर उसका प्रदर्शन करते हैं. इस प्रदर्शन में कोई दुर्घटना ना घट जाए इसको लेकर पुलिस काफी मुस्तैद रहती है.
पुलिस और जनप्रतिनिधियों की बैठक 15 अखाड़े करेंगे खेल प्रदर्शनपुलिस ने बताया कि मोहर्रम के दसवें दिन NH 327 को 4 घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा. साथ ही बड़े वाहनों पर रोक लगा दी जाएगी. ताकि मेले में घूमने आने वालों को किसी प्रकार का कष्ट ना हो. एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने कहा कि सात पंचायत से 15 अखाड़े बैरगाछी के कर्बला मैदान में अपने खेल का प्रदर्शन करते है. जहां प्रशासन की तरफ से उन्हें ताजिया रखने के लिए पहले ही स्थान दे दिया जाता है. ताकि वह अपने खेल का प्रदर्शन उसी स्थान पर करे सकें और माहौल शांतिपूर्ण बना रहे.