बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः नगर थाने में की गई शांति समिति की बैठक, जुलूस को लेकर लोगों से हुई बातचीत - bihar news

अररिया एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग हर साल की भांति इस साल भी शांति जुलूस निकालेंगे. उसी को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी.

शांति समिति की बैठक

By

Published : Nov 9, 2019, 11:03 PM IST

अररियाः हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर होने वाले ईद मिलाद-उन-नबी को लेकर शांति व्यवस्था के लिए नगर थाने में कमेटी की बैठक की गई. जिसमें शहर के सभी समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे.
नगर थाने में की गई पीस कमेटी की बैठक
अररिया एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग हर साल की भांति इस साल भी शांति जुलूस निकालेंगे. उसी को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी. इसमें निर्णय लिया गया कि किसी भी प्रकार की उसमें उत्तेजक नारा न लगाया जाए, ना ही किसी प्रकार का कोई ऐसा काम किया जाए जिससे लोगों को तकलीफ पहुंचे और मामला बढ़ जाए.

ईद मिलाद उन नबी को लेकर नगर थाने में की गई शांति समिति की बैठक
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामवहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस जुलूस को जो रूट निर्धारित की गई है उसी के अनुसार वह भ्रमण कर नेताजी सुभाष स्टेडियम में समाप्त हो जाएगा. इसी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए है और जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details