अररियाः ईद त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन कराने को लेकर नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठकआयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने की. इस दौरान पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों और समाज सेवियों से क्षेत्रों में सरकारी गाइडलाइन का शतप्रतिशत पालन करवाने की अपील की.
अररियाः शांति समिति की बैठक संपन्न, घर पर ही ईद का त्योहार मनाने की अपील - शान्तिपूर्वक ईद का त्योहार मनाने की अपील
अररिया में ईद त्योहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक की गयी. इस दौरान लोगों से शांतिपूर्वक ईद मानने के लिए अपील की गयी.
शांति समिति की बैठक
ये भी पढ़ें- LJP का नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप, 'किसी के इशारे पर ले चुके हैं पप्पू यादव की हत्या की सुपारी'
इस दौरान एसडीओ ने लोगों से ईदगाह में नमाज़ अदा करने के बजाय घर में अदा करने और ईद को शांतिपूर्ण तरीके से ही मनाने को कहा. शांति समिति की बैठक में मौजूद लोगों को प्रशासन का सहयोग और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल सूचना देने को कहा.