अररिया:जिला प्रशासन ने दीपावली और आस्था का पर्व छठ को लेकर फारबिसगंज आदर्श थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला और डीएसपी गौतम कुमार ने संयुक्त रुप से किया. हालांकि, बैठक में शहर के कुछ गणमान्य लोग और कई काली पूजा समिति के लोग उपस्थित हुए. साथ ही पूजा समितियों के सदस्यों ने इस साल काली पूजा और प्रतिमा विसर्जन के मौके पर किए जाने वाला व्यवस्था से प्रशासन से अवगत कराया.
लोगों ने बताई समस्या
इस बैठक में मौजूद कई गणमान्य लोगों ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के कुछ दिन शेष बचे होने और कोठीहाट बड़ी नहर में अब तक पानी नहीं होने की समस्या प्रशासन को बताया. बैठक में जानकारी दी गई कि फारबिसगंज थानाक्षेत्र में लगभग 11 स्थानों पर काली पूजा समितियों के द्वारा पूजा का आयोजन किया जाता है. बैठक में मौजूद लोगों के विचारों और समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए पर्व को मनाएं.