बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना हाईकोर्ट के जस्टिस चंद्र प्रकाश सिंह ने मां खड़गेश्वरी मंदिर में टेका मत्था, कई वरीय अधिकारियों ने भी की पूजा - High Court Justice Worshipped Ma Khadgeshwari

High Court Justice Worshipped Ma Khadgeshwari: पटना हाई कोर्ट के जस्टिस चंद्र प्रकाश सिंह ने प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में मत्था टेका. इस दौरान इनके साथ मौजूद कई वरीय अधिकारियों ने भी पूजा-अर्चना की.

पटना हाईकोर्ट के जस्टिस ने खड़गेश्वरी मंदिर में की पूजा
पटना हाईकोर्ट के जस्टिस ने खड़गेश्वरी मंदिर में की पूजा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2023, 2:34 PM IST

अररिया: पटना हाई कोर्ट के जस्टिस चंद्र प्रकाश सिंह रविवार को अररिया के प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिरपहुंचे. इस दौरान जस्टिस ने मां खड्गेश्वरी महाकाली व बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव की पूजा अर्चना की. जस्टिस के साथ कई वरिय अधिकारी मौजूद रहे. जस्टिस चंद्र प्रकाश सिंह के साथ सभी ने मां खड्गेश्वरी महाकाली के दरबार में मत्था टेका और पुष्प व चुनरी अर्पित कर पूजा की.

जस्टिस ने की मां काली की आरती:जस्टिस चंद्र प्रकाश सिंह ने खुद मां काली की आरती की और बाबा खड्गेश्वरनाथ का दूध से अभिषेक किया. वहीं मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा के द्वारा पुष्पांजलि भी कराया गया. इस दौरान काली मंदिर के कार्यकर्ता हेमंत कुमार हीरा ने जस्टिस को मंदिर का इतिहास बताते हुए कहा कि मां खड्गेश्वरी काली मंदिर में प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को महाभोग लगाया जाता है.

मां खड्गेश्वरी को विशेष शृंगार: मंदिर के कार्यकर्ता हेमंत कुमार हीरा ने बताया कि मां खड्गेश्वरी को विशेष शृंगार भी किया जाता है. इस महाभोग के आयोजन में पड़ोसी देश नेपाल समेत कई राज्य से भी भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. नानू बाबा सभी धर्मों के मिसाल हैं. बाबा अपना निजी जमीन को मंदिर, मस्जिद, स्कूल और बेसहारा महिलाओं को दान कर चुके हैं. नानू बाबा ने अपना पूरा जीवन मंदिर में समर्पित कर दिया.

नानू बाबा ने हाई कोर्ट के जस्टिस को दिया आशिर्वाद:जस्टिस चंद्र प्रकाश सिंह ने मां खड्गेश्वरी महाकाली व नानू बाबा को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया. बताया कि विश्व शांति के लिए नानू बाबा दिल्ली, पटना, कोलकाता समेत कई जिलों में दंड प्रणाम भी कर चुके हैं. इस दौरान जिला जज हर्षित सिंह, एडीजे मनोज कुमार तिवारी, संजय राय, सीजेएम शैलेंद्र सिंह, श्याम बिहारी सिंह, अमित कुमार, मनोज कुमार, विनोद कुमार समेत सिविल कोर्ट के कई पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.

"मां की पूजा-अर्चना कर बहुत खुशी हुई है. यहां काफी मन लगा. मां खड्गेश्वरी महाकाली देश में शांति रखें इसके लिए कामना की."- चंद्र प्रकाश सिंह, न्यायाधीश, पटना हाई कोर्ट

पढ़ें:अररिया में कैदियों की बनाई माला से होती है मां काली की पूजा, 40 साल से चली आ रही परंपरा, आप जानते हैं क्या?

ABOUT THE AUTHOR

...view details